रायपुर: छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर की कीमत 90 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची हैं. वहीं लहसुन 400 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है. फूलगोभी भी टमाटर को टक्कर दे रही है. चिल्लर में तो फूलगोभी 90 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची है. सब्जियों में सबसे ज्यादा रेट बींस का है. बींस चिल्लर में 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं शिमला मिर्च भी 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
रायपुर सब्जी मंडी का रेट
⦁ थोक में टमाटर प्रति किलोग्राम 50 से 60 रुपए
⦁ चिल्लर में टमाटर 80 से 90 रुपए
⦁ फूलगोभी थोक में 60 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ फूलगोभी चिल्लर में 80 से 90 रुपए किलोग्राम
⦁ पत्ता गोभी थोक में 25 से 30 रुपए किलोग्राम
⦁ पत्ता गोभी चिल्लर में 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ करेला थोक में 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ करेला चिल्लर में 60 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ परवल थोक में 55 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ परवल चिल्लर में 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ भटा थोक में 40 से 50 प्रति किलोग्राम
⦁ भटा चिल्लर में 60 से 70 प्रति किलोग्राम
⦁ भिंडी थोक में 45 से 50 प्रति किलोग्राम
⦁ भिंडी चिल्लर में 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ हरी मिर्च थोक में 80 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ हरी मिर्च चिल्लर में 100 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ धनिया थोक में 80 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ धनिया चिल्लर में 100 से 120 प्रति किलोग्राम
⦁ अदरक थोक में 70 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ अदरक चिल्लर में 90 से 100 प्रति किलोग्राम
⦁ प्याज थोक में 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ प्याज चिल्लर में 60 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ आलू थोक में 25 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ आलू चिल्लर में 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ प्याज थोक में प्रति किलोग्राम 55 से 60 रुपए
⦁ प्याज चिल्लर में 70 से 80 रुपए
⦁ शिमला मिर्च थोक में 70 से 80 रुपए
⦁ शिमला मिर्च चिल्लर में 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ बींस थोक में 100 से 120 प्रति किलोग्राम
⦁ बींस चिल्लर में 140 से 150 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ बरबटी थोक में 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ बरबटी चिल्लर में 80 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ लहसुन थोक में 300 से 320 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ लहसुन चिल्लर में 350 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम
महंगाई काट रही आम जनता की जेब: सब्जी की आवक स्थानीय स्तर पर कम हो रही है. ज्यादातर सब्जियां दूसरे राज्यों से आती है, इसलिए सब्जियों के दाम महंगे हैं. रायपुर थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि "कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से सब्जी की फसल बर्बाद होने के कारण भी रायपुर सहित प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आने वाले दिनों में त्योहार में भी कोई खास असर सब्जियों पर देखने को नहीं मिलेगा."
फल और सब्जियों की कीमतें स्थिर: सब्जी की तरह ही फलों के दाम भी हाई हैं. फलों में केला, सेब, अंगूर अनार के साथ ही सभी के दाम पिछले कुछ दिनों से स्थिर बने हुए हैं. आमापारा के फल व्यापारी लक्ष्मण पमनानी ने बताया कि आने वाले दिनों में त्यौहार के सीजन में भी इसी तरह की स्थिरता बनी रहेगी. फलों के दाम में कोई खास अंतर या बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी.
फलों के दाम
⦁ केला एक दर्जन 60 से 70 रुपए
⦁ अनार 220 से 240 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ सेब 160 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम
⦁ मौसंबी 70 से 80 प्रति किलोग्राम
⦁ संतरा 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ पाइनएप्पल एक पीस 120 से 140 रुपए
⦁ सीताफल 100 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ कीवी 140 से 200 प्रति किलोग्राम
⦁ अमरूद 100 से 120 रुपये किलोग्राम
⦁ सिमरन फ्रूट 200 से 240 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ मिनी अरेंज 320 रुपए प्रति किलोग्राम
⦁ वाटरमेलन 40 प्रति किलोग्राम
⦁ ग्रीन एप्पल 280 प्रति किलोग्राम
⦁ सिंघाड़ा प्रति किलोग्राम 120 रुपए
⦁ ड्रैगन फ्रूट 180 रुपए किलोग्राम
अनाज की कीमतें स्थिर: राशन के दाम भी पिछले कुछ दिनों से स्थिर हैं. दाल के साथ ही राशन के दूसरे सामान के दाम में कोई विशेष अंतर नहीं आया है. आगे आने वाले त्यौहार में भी दाम में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा. रामसागरपारा के अनाज व्यापारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अगर राशन सामान में कोई अंतर आता भी है तो 2 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी या बढ़ोतरी हो सकती है.