दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में महिला पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, जानिए पूरा मामला - Inflammable matter thrown at woman

Inflammable substance thrown at woman: गाजियाबाद में महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों का उसके पति की हत्या से कनेक्शन है. पढ़ें पूरी खबर..

acid throwing cases
acid throwing cases

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 10:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि उसके पति की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी और मामले में केस चल रहा है. साथ ही उसका यह आरोप है कि इस केस से जुड़े आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसे प्राथमिक इलाज दिया गया है.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना में महिला का गला व हाथ घायल हो गया. वहीं, ज्वलनशील पदार्थ से महिला का चेहरा बाल-बाल बचा. पीड़ित महिला ने बताया कि वह नंदग्राम इलाके में रहती है. शनिवार को घटना के समय वह राशन लेने के लिए गई थी. इस बीच पटेल नगर में गैस एजेंसी के पास दो बाइक सवार आए और उन्होंने घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि उसके पति अखिलेश की भी जलाकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें-वर्ष 2022 में महिलाओं के खिलाफ तेजाब हमलों में बेंगलुरु शीर्ष पर : NCRB की रिपोर्ट

उधर, मामला में पुलिस का कहना है कि इस संबंध में सूचना मिलने के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया. महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. साथ ही मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कैंसर की नकली दवाओं के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details