मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर जू में गर्मी का असर : भालुओं के लिए कूलर, बाघों के लिए स्वीमिंग पूल, डाइट चार्ट भी स्पेशल - indore zoo heat effect - INDORE ZOO HEAT EFFECT

इंदौर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा. ऐसे में इंदौर चिड़ियाघर के वन्य प्राणियों को भीषण गर्मी से बचाने के खास इंतजाम किए गए हैं. न केवल टाइगर बल्कि सांप, कछुए, हिरण और पक्षियों को कूल जोन में रखा गया है. उनका डाइट चार्ट में बदला गया है.

indore zoo special arrangements protect animals
इंदौर जू में भालुओं के लिए कूलर बाघों के लिए स्वीमिंग पूल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 4:51 PM IST

इंदौर जू में भालुओं के लिए कूलर बाघों के लिए स्वीमिंग पूल

इंदौर।मालवा क्षेत्र में अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. दोपहर में लोगों ने धूप में निकलना कम कर दिया है. चिलचिलाती धूप से जहां आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वन्य प्राणियों के लिए भी ये मौसम काफी काफी परेशानी भरा साबित होता है. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ते तापमान से वन्य प्राणियों को बचाने की कवायद की गई है. जू प्रशासन इन प्राणियों को एयर कूल्ड और बेहतर माहौल उपलब्ध कराने में जुटा है.

स्वीमिंग में अठखेलिया कर रहे बाघ

इंदौर जू में बाघों के लिए स्वीमिंग पूल की व्यवस्था की गई है. बाघ इसमें अठखेलियां कर रहे हैं. वहीं भालुओं के लिए भी कूलर की व्यवस्था की गई है. रेप्टाइल श्रेणी के अलग-अलग सांपों के लिए भी ठंडी हवा की व्यवस्था की गई है. कछुए और हिरणों के लिए स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. इसके साथ ही पक्षियों के बाड़े के आसपास भी ठंडी हवा की व्यवस्था की गई है. दुर्लभ पक्षियों को धूप से बचाने के लिए उनके पिंजरे के आसपास कूलर की व्यवस्था की गई है.

जानवरों के बाड़ों में पानी का छिंड़काव

वन्य प्राणियों के बाड़े में लगातार पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं, यहां आने वाले लोगों के लिए भी फव्वारे शुरू कर दिए गए हैं. जू प्रभारी डॉ.उत्तम यादव के मुताबिक़ "चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों को बेहतर माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है. भीषण गर्मी चिंता का विषय है लेकिन यहां पर्याप्त बंदोबस्त किये गए हैं. चिड़ियाघर प्रशासन ने पूरे स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि किसी भी वन्य प्राणी पर गर्मी का प्रतिकूल असर नहीं पड़ना चाहिए."

ALSO READ:

इंदौर के जू में जानवरों को गर्मी से बचाने का विशेष प्रबंध, हाथी-शेर-भालू ले रहे शॉवर

इंदौर ZOO यहां मौजूद हैं 30 प्रजातियों के 300 ज्यादा दुर्लभ पक्षी, लैला-मजनू, करन-अर्जुन भी हैं मौजूद

जानवरों के खान-पान में भी किया बदलाव

सभी प्राणियों की सेहत का ध्यान रखने के साथ ही इनके खान-पान का भी ध्यान रखा जा रहा है. शाकाहारी प्राणियों को तरबूज सेंटर और खरबूज खिलाई जा रहे हैं. वहीं मांसाहारी प्राणियों को भी गर्मी के हिसाब से डाइट दी जा रही है. इसके अलावा जिन वन्य प्राणियों को धूप लगने अथवा हीट वेब का ज्यादा खतरा है, उनकी डाइट में इलेक्ट्रॉल पाउडर और ओआरएस का घोल भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details