इंदौर के युगपुरुष अनाथ आश्रम के 47 बच्चे अस्पताल में भर्ती, फिजिकल अकादमी में फूड प्वाइजनिंग से 100 युवक बीमार - INDORE DEATH OF 5 CHILDREN CASE - INDORE DEATH OF 5 CHILDREN CASE
इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में 5 अनाथ बच्चों की मौत के बाद चाचा नेहरू अस्पताल में 47 बच्चे इलाज के लिए भर्ती हैं. जिनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर है. वहीं, 3 जुलाई की सुबह शहर के फिजिकल अकादमी में आर्मी की तैयारी करने वाले करीब 100 युवक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. जिनमें से 30 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं.
अस्पताल में भर्ती हैं अनाथ आश्रम के 47 बच्चे (Etv Bharat)
इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में 5 अनाथ बच्चों की मौत के बाद बड़ी संख्या में छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती कुल 47 बच्चों में से 7 बच्चे आईसीयू में है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई गई है. सभी बच्चे इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि 2 दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चों की मौत का कारण पूरे तरीके से स्पष्ट नहीं हो पाया है.
अस्पताल में भर्ती हैं अनाथ आश्रम के 47 बच्चे (Etv Bharat)
अस्पताल में भर्ती हैं आश्रम के 47 बच्चे
फिलहाल बच्चों की स्थिति को लेकर अस्पताल की अधीक्षिका डॉ. प्रीति मालपानी के मुताबिक, अस्पताल में 47 बच्चों का इलाज अभी भी जारी है. जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी बच्चे 5 साल से लेकर 18 साल तक के हैं. जिनमें से आईसीयू में भर्ती 7 बच्चे 12 से 13 वर्ष की उम्र के हैं. फिलहाल जांच के बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें इन्फेक्शन का कारण स्पष्ट नहीं है. संबंधित मरीजों की कल्चर रिपोर्ट कल तक आ पाएगी. जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
युगपुरुष धाम आश्रम के बाद 3 जुलाई की सुबह चितावाद रोड स्थित फिजिकल अकादमी में आर्मी की तैयारी करने वाले करीब 100 छात्र भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. जिनमें से 30 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जूनी इंदौर क्षेत्र के एसडीएम घनश्याम धनगर के मुताबिक, सभी छात्र फिजिकल अकादमी के 5 हॉस्टलों में रहते हैं. जिनमें से 100 छात्रों को सुबह फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी. 70 छात्रों का मौके पर ही प्रायमरी ट्रीटमेंट किया गया, जबकि 30 छात्रों को महाराजा यशवंत राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 दिन से यहां के छात्र उल्टी दस्त की शिकायत कर रहे थे, इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है. हॉस्टल से फूड के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.