इंदौर: आधुनिक दौर में सेल्फ डिफेंस के लिए अब नारी शक्ति के बीच तलवारबाजी का खासा क्रेज है. यही वजह है कि इंदौर में इन दिनों 12 साल की बालिका से लेकर 50 साल की महिलाएं तलवारबाजी सीख रही हैं. खास बात यह है कि एक दो नहीं बल्कि शहर में तलवारबाजी सीखने के अब 35 सेंटर पर तलवार से युद्ध कौशल सिखाए जा रहे हैं.
सीएम के समक्ष होगा शौर्य का प्रदर्शन
इंदौर नेहरू स्टेडियम में 9 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष 5 हजार मातृशक्ति तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी. जिसमें 12 से 50 आयु वर्ग की बच्चियां और महिलाएं शामिल होंगी. यह पहली बार है जब एक साथ 5 हजार महिलाएं तलवारबाजी का प्रदर्शन करने मैदान में उतरेंगी. इसकी तैयारियां इन दिनों जोर शोर से चल रही है.
सीएम के समक्ष नारी शक्ति करेंगी तलवारबाजी का प्रदर्शन (ETV Bharat)
इस कार्यक्रम के आयोजक राकेश यादव ने बताया कि "देश भर में बालिका और महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं और बढ़ते महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए तलवारबाजी के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसका आयोजन अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है. जिसमें नारी शक्ति के लिए आत्मरक्षा और अपने साथ अन्य लोगों की भी सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनमें आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है."