इंदौर। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने मुस्लिम युवक पर जान से मारने की धमकी सहित कई अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने इस बारे में पुलिस को बताया कि आरोपी धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी धमकी भरे मैसेज करता है और फोन कर पैसों की मांग करता है. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
धर्म परिवर्तन का दबाव
पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने कनाड़िया थाना में सूचना दी है. महिला ने आरोपी सादिक खान के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन और धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया कि "आरोपी सादिक उसे गोली मारने की धमकी देकर लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. वह कहता है कि यदि उसे और उसके बेटी को जिंदा रहना है तो दोनों मुस्लिम धर्म अपना लें." महिला ने कहा कि जब उसने मुस्लिम धर्म अपनाने का विरोध किया तो आरोपी 20 लाख रूपए की मांग करने लगा.
गोली मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सादिक खान उसे और उसकी बेटी को भी गोली मारने की धमकी देता है. उसने पुलिस को बताय कि आरोपी सादिक ने किसी युवक को तीन गोली मारी थी. उसी की तरह मुझे भी पांच गोली मारने की धमकी दे रहा है. महिला ने बताया कि सोशल मीडिया सहित अन्य आईडी पर भी धमकी भरा मैसेज करता है और फोन लगाकर भी धमकी दे रहा है. इस बारें में ए़डिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले को दर्ज कर लिया गया है.