इंदौर।शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 फरवरी की रात में वह घर में काम कर रही थी कि तभी उसका पति आया. पुराने प्रकरण को लेकर वह विवाद करने लगा. इसी दौरान उसने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद पीड़िता अपने मायके में आ गई. महिला ने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि उसने 2 वर्ष पूर्व न्यायालय में केस लगाया गया था. इसको लेकर पति उस पर समझौता करने का दबाव डाल रहा था.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि उसका पति पिछले साल उसे अपने घर लेकर गया था. कुछ दिनों तक ठीक रहा लेकिन वह फिर विवाद करने लगा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामले में , एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. एक अन्य मामले में युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती के दोस्त ने उसे शादी का झांसा देकर उसका साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवक ने शादी के लिए भी मना कर दिया. युवती ने बताया कि युवक ने उससे दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |