मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में फिर तीन तलाक, पत्नी पर केस वापस लेने का दबाव बनाया, नहीं मानी तो रिश्ता तोड़ा - इंदौर में तीन तलाक

Indore Triple Talaq : मध्यप्रदेश में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर में फिर एक महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

Indore Triple Talaq
इंदौर में फिर तीन तलाक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 5:47 PM IST

इंदौर।शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 फरवरी की रात में वह घर में काम कर रही थी कि तभी उसका पति आया. पुराने प्रकरण को लेकर वह विवाद करने लगा. इसी दौरान उसने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद पीड़िता अपने मायके में आ गई. महिला ने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि उसने 2 वर्ष पूर्व न्यायालय में केस लगाया गया था. इसको लेकर पति उस पर समझौता करने का दबाव डाल रहा था.

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि उसका पति पिछले साल उसे अपने घर लेकर गया था. कुछ दिनों तक ठीक रहा लेकिन वह फिर विवाद करने लगा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. इस मामले में , एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. एक अन्य मामले में युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती के दोस्त ने उसे शादी का झांसा देकर उसका साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवक ने शादी के लिए भी मना कर दिया. युवती ने बताया कि युवक ने उससे दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल में फिर तीन तलाक, दहेज में 5 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने रिश्ता तोड़ा

जबलपुर की खातून को भोपाल में बैठे शौहर ने फोन पर दिया 3 तलाक दिया, पुलिस ने पकड़ा

बच्चों के झगड़े में बड़े लड़े, तीन लोग घायल

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में दो बच्चों की लड़ाई में परिजन आमने-सामने हुए और फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि एक बच्चे के पिता ने दूसरे बच्चे के घर में घुसकर चाकू से हमला किया. इस झगड़े में पिता और उनके दो बच्चे घायल हुए हैं. खजराना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम समद है. मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि समद चाकू लेकर इरशाद के घर में घुस गया. उसने इरशाद, उसकी बेटी और बेटे पर हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details