इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में रहने वाले दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
खाना बनाने के दौरान लगा करंट
सिलिकॉन सिटी में मकान के चौथे फ्लोर पर खाना बना रहे दिव्यांश और नीरज की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, इन दोनों को बचाने गया अमन भी करंट की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अमन और दिव्यांश बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों मूल रूप से देवास के रहने वाले हैं. नीरज पटेल दोनों का दोस्त था जो गांव से मिलने रूम पर आया हुआ था. दोनों ने नीरज को कहा कि भोजन करने के बाद ही घर जाना, जिसके बाद तीनों मिलकर खाना बनाने लगे. इसी दौरान दिव्यांश और नीरज करंट की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें: |