इंदौर: जिले के तेजाजी नगर बाईपास के पास एक टैंकर से केमिकल लीकेज हो गया. इससे राहगीरों की आंखों में जलन होने लगी. मामले की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई. दोनों तरफ से रोड को ब्लॉक कर दिया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर केमिकल से होने वाले प्रभाव को कम करने की कोशिश की. रिसाव काफी देर तक होता रहा.
टैंकर से भारी केमिकल का रिसाव, लोगों की आंखों में होने लगी जलन, याद आया भोपाल गैस कांड - INDORE CHEMICAL LEAK
इंदौर के तेजाजी नगर में टैंकर से गैस लीकेज. लोगों की आंखों में होने लगी जलन. पानी डालकर उसके प्रभाव को किया गया कम.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 19, 2025, 8:25 PM IST
मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक निजी केमिकल कंपनी का टैंकर खड़ा था. तभी अचानक टैंकर से केमिकल का रिसाव होने लगा. सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई. केमिकल के प्रभाव को कम करने के लिए टैंकर बुलाकर उस पर पानी डाला गया. घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुई. घटना के बाद दोनों तरफ के रास्ते को बंद कर दिया गया, जिससे काफी लंबा जाम लग गया.
लोगों ने आंखों में जलन होने की भी शिकायत की
मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "प्रारंभिक तौर पर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को बुलाकर टैंकर में क्या भरा हुआ है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही टैंकर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. राहगीरों ने आंखों में जलन की बात कही थी. टैंकर से पानी डालकर केमिकल के प्रभाव को कम किया गया."