मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के इस आश्रम से लापता हुए बच्चे की तलाश में जुटी है पुलिस, लोगों ने जताई बड़ी आशंका - Akhand Parmanand Ashram Boy missing - AKHAND PARMANAND ASHRAM BOY MISSING

इंदौर के अखंड परमानंद आश्रम से 8 जुलाई को लापता हुए एक मानसिक रूप से कमजोर बालक की तलाश में पुलिस की 4 टीमें जुटी हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में आश्रम के लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है.

AKHAND PARMANAND ASHRAM BOY MISSING
इंदौर के इस आश्रम से लापता हुए बच्चे की तलाश में जुटी है पुलिस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 8:02 PM IST

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एक आश्रम से एक बच्चा अचानक गायब हो गया था. इस पूरे मामले में पुलिस की 4 टीमें जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक उस बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की भी जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही आश्रम के लोगों से भी पूछताछ की गई है.

इंदौर के इस आश्रम से लापता हुए बच्चे की तलाश में जुटी है पुलिस (Etv Bharat)

अखंड परमानंद आश्रम से गायब हुआ बालक

ये मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां मौजूद अखंड परमानंद आश्रम से एक बच्चा अचानक लापता हो गया था. इस पूरे मामले की शिकायत आश्रम प्रबंधक अनीता शर्मा ने पुलिस को की थी. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लापता हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बच्चे के बारे में पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला है. साथ ही पुलिस तकरीबन 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है. पुलिस आश्रम के प्रबंधक और आश्रम में मौजूद अलग-अलग लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है. प्रबंधक ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की बात शिकायत में कही है, लेकिन अभी तक कहीं पर भी सीसीटीवी फुटेज में कोई भी व्यक्ति बच्चे को ले जाते हुए नहीं दिखा है.

मानसिक रूप से कमजोर है बच्चा

इसी के चलते पुलिस की 4 टीमें लापता हुए बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बच्चे को तकरीबन साल भर पहले हंडिया से यहां लाया गया था. साथ ही बच्चे की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिसके चलते पुलिस को यह भी संदेह है कि बच्चा आश्रम में से अचानक कहां चला गया. इसी वजह से पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और जल्द ही उस बच्चे को तलाशने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें:

युगपुरुष आश्रम में बच्चों की मौत पर एक्शन में PM मोदी, इकट्ठा हुए सबूत, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

अनाथ आश्रम कांड में होश उड़ाने वाला खुलासा, श्मशान में पहले से दफनाए जा रहे बच्चों के शव, एंट्री रजिस्टर गायब

पहले युग पुरुष आश्रम में रहता था बालक

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्माके मुताबिक, ''इस मामले में 8 जुलाई को पुलिस को जानकारी दी गई थी. जो बच्चा आश्रम से लापता हुआ है. वह बालक पहले इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के श्री युग पुरुष आश्रम में रहता था, लेकिन आश्रम में 6 बच्चों की मौत के बाद उस बच्चे के साथ कई बालकों के साथ तेजाजी नगर क्षेत्र के आश्रम में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद अचानक वह बच्चा लापता हो गया है. पुलिस के द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही है. बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details