इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने सुसाइड करने से पहले अपने व्हाट्सएप पर कई तरह का स्टेटस शेयर किया. छात्रा घर पर ही अपने कमरे में मौजूद थी. अचानक परिवार वालों को पता चला कि छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. इसकी सूचना आजाद नगर पुलिस को दी गई. आजाद नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया.
कंपटीटिव एग्जाम की करती थी तैयारी
छात्रा घर पर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी. वह अपने कमरे में मौजूद थी और घर के अन्य परिवार भी घर पर ही थे. परिवार वालों ने बताया कि वह अपने कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी, तो सभी को अनुमान था कि वह कमरे में पढ़ाई कर होगी. जब काफी समय तक वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिवार के ही किसी सदस्य ने उसके कमरे में खिड़की से झांक के देखा तो पता चला कि उसने खुदकुशी कर ली है. छात्रा ने खुदकुशी क्यों की इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: |