इंदौर।देश में सबसे स्वच्छ शहर का 7 बार पुरस्कार जीतने वाले इंदौर से सटे ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. गंदगी से परेशान होकर लोग अब विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. कालिंदी गोल्ड सिटी में कचरे से परेशान लोगों ने अर्धनग्न होकर स्थानीय विधायक और मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. लोगों की मांग है कि विधायक स्वच्छता को लेकर क्षेत्र में कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. उल्टा टाउनशिप के पास कचरा स्टेशन बनाने से क्षेत्र में रहना दूभर हो चुका है.
रहवासी इलाके में बना दिया कचरा स्टेशन
लोगों का कहना है सफाई को लेकर जाख्या पंचायत द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. दरअसल, इंदौर की कालिंदी गोल्ड टाउनशिप शहरी क्षेत्र से लगा हुआ रहवासी इलाका है, जहां पास में ही कचरा स्टेशन बनाया गया है. ग्रामीण इलाकों का कचरा यहां डाले जाने के कारण स्थानीय रहवासी परेशान हैं. रहवासियों ने कई बार यह समस्या स्थानीय विधायक और जल संसाधन मंत्री के समक्ष उठाई लेकिन मंत्री ने भी कोई ध्यान नहीं दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |