इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है और यहां लूट की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पर एक महिला को बदमाशों ने रोका और लूट का डर बात कर उसके सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
लूट कर डर दिखाकर घटना को दिया अंजाम
राऊ इलाके में शुक्रवार सुबह वॉक पर निकली एक महिला को दो बदमाशों ने लूट होने का डर बताकर धमकाया. फिर उनके जेवर उतरवाकर थैली में रखने का बहाना किया और जेवर लेकर भाग गए. यह घटना राऊ क्षेत्र में उज्ज्वलता पाटीदार (46) निवासी साईं शक्ति कॉलोनी के साथ हुई. उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में दो बदमाशों ने रोका. इसके बाद बदमाशों ने उनसे जेवर उतारने के लिए कहा इस पर महिला ने जेवर उतार दिए. फिर आरोपियों ने थैली में जेवर रखे और एक थैली महिला के हाथ में पकड़ा दी और वहां से रवाना हो गए.
यहां पढ़ें... |