इंदौर।इंदौर में बाइक पर सवार मां-बेटे की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला का पति बाइक चला रहा था, जिसकी हालत गंभीर है. ये लोग ओंकारेश्वर के लिए निकले थे. पति की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना सेज यूनिवर्सिटी के पास हुई. करण सिंह चौहान, उनकी पत्नी छाया और 17 साल की बेटी दिव्यांशी तीनों बाइक से ओंकारेश्वर जा रहे थे. जब वे सेज यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे थे तो बाइक के पीछे बैठी महिला छाया की साड़ी ट्रक के पीछे अटक गई. तेज रफ्तार ट्रक महिला की साड़ी को खींचते हुए काफी आगे ले गया. इस दौरान बाइक सवार करण सिंह का बैलेंस बिगड़ गया. ट्रक के नीचे जहां छाया ओर दिव्यांशी आ गए. उनकी मौत हो गई.
होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इंदौर के सूर्या होटल में कल ऑस्ट्रेलिया से आए युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके बाद एफएसएल टीम व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले. संभवतः साइलेंट अटैक से मौत हो सकती है. पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए होटल मालिकों पर केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जब भी कोई विदेशी होटल में रहने आता है और वह लंबे समय तक रहता है तो उसकी सूचना आवश्यकता तौर पर पुलिस को दी जानी चाहिए. होटल मालिक पर कार्रवाई की गई है.
ALSO READ: |