इंदौर: हीरानगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोपों से जुड़ा एक मामला सामने आया है. इसमें हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईसाई समाज के लोग पैसे का लालच देकर हिन्दू महिलाओं का धर्मांतरण करा रहे हैं. जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस थाने में दी. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है.
पैसों का लालच देकर धर्मांतरण का आरोप
हिंदू जागरण मंच द्वारा हीरानगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, हीरानगर के बापट चौराहे के पास एक मकान में धर्मांतरण कराया जा रहा था. यहां हिंदू धर्म की करीब 25-30 महिलाओं को पैसे का लालच देकर क्रिश्चियन धर्म स्वीकार करवाया जा रहा था. हिंदू धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इस मामले की जानकारी लगते ही वे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों को लेकर हीरानगर थाने पहुंचे और वहां धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की.
यह भी पढ़ें: |