इंदौर. संसद में जय फिलिस्तीन नारा लगाने वाले सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. पूरे देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, साथ ही उनकी संसद सदस्यता भंग करने की मांग जा रही हैं. इधर इंदौर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विजयनगर चौराहे पर ओवैसी का पुतला भी जलाया.
भारत माता की जय नहीं बोल सकते पर जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, असदुद्दीन ओवैसी को सांसद पद से हटाने की मांग तेज - Protest against Owaisi
हैदराबाद से सांसद और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान जो किया गया उसकी पूरी देश में आलोचना हो रही है. ओवैसी ने सदस्यता ग्रहण करने के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था. इसे लेकर इंदौर में उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हुए पुतला दहन किया गया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 28, 2024, 9:22 AM IST
|Updated : Jun 28, 2024, 9:27 AM IST
इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का पुतला जलाते हुए चेतावनी दी कि भारत में रहते हुए जो सांसद भारत माता की जय नहीं बोल सकता, वह जय फिलिस्तीन के नारे लगा रहा है. ऐसे व्यक्ति का मुंह काला किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवैसी जब भी इंदौर आएंगे इस गलती पर उनका मुंह काला करके उनका विरोध किया जाएगा.
खतरे में ओवैसी की सदस्यता
इस मामले के चर्चा में आने के बाद दिल्ली के एडवोकेट विनीत जिंदल ने फिलिस्तीन के लिए निष्ठा दिखाने पर ओवैसी को अनुच्छेद 1024 के तहत अयोग्य ठहरने की मांग की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर जैन ने भी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से ओवैसी की लोकसभा की सदस्यता शून्य करने की मांग की है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी समेत विभिन्न दलों के नेता ओवैसी का विरोध कर रहे हैं.