मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर सेंट्रल जेल के कैदी की इलाज के दौरान संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप में था बंद

Prisoner Died Inside Jail: इंदौर सेंट्रल जेल के कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक युवती की हत्या के आरोप में जेल में बंद था.तीन दिन पहले ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

prisoner died during treatment
इंदौर सेंट्रल जेल के कैदी की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:36 PM IST

इंदौर।शहर की सेंट्रल जेल में एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में जेल प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक गंभीर बीमारी से ग्रस्त था जिसका इलाज चल रहा था. उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

हत्या करने वाले कैदी की मौत

29 साल का कमलेश साहू साल 2018 से सेंट्रल जेल इंदौर में बंद था. कमलेश शिवकुटी अपार्टमेंट काच्छी मोहल्ला का रहने वाला था. मृतक हत्या के एक मामले में जेल में अंडर ट्रायल बंद था. 2018 में कमलेश ने एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.उसने इस युवती की हत्या चाकू से 38 वार कर की थी.जानकारी अनुसार जिस युवती की हत्या कमलेश ने की थी उससे वह एक तरफा प्यार करता था.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है जेल सुपरिटेंडेंट का

इंदौर की सेंट्रल जेल में पहले भी कई कैदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. फिलहाल इस पूरे मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट अलका सोनकर ने बताया कि मृतक कैदी कमलेश क्रॉनिक लीवर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त था. तीन दिन पहले जेल में वह जब बीमार हुआ तो उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया था. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. किसी भी तरह की कोई संदिग्ध मौत नहीं है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details