इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चलने वाले वृक्षारोपण महा अभियान के लिए अब दुनिया भर के देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी जुड़ रहे हैं. लिहाजा अब इंदौर के वृक्षारोपण के साथ लंदन से लेकर दुबई तक प्रदेश के एनआरआई इंदौर के नाम से वृक्षारोपण करेंगे. इधर, एक साथ 51 लाख पौधे लगाने को लेकर हार्वर्ड और बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंदौर के वृक्षारोपण पर केस स्टडी भी हो सकती है. शहर में पेड़ लगाने के लिए गड्ढे करने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बीच खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रेवती रेंट पहाड़ी पर जेसीबी से गड्ढे करते नजर आए.
अब तक किए जा चुके हैं 25 लाख गड्ढे
इंदौर को बढ़ते तापमान से बचाने के लिए हरियाली की चादर फैलाने का संकल्प अब रफ्तार पकड़ने लगा है. 51 लाख पेड़ एक साथ लगाने के लिए अब तक 25 लाख गड्ढे किए जा चुके हैं. जिनमें अब करीब 8 फीट के बड़े पेड़ लगाने की तैयारी है. इस तैयारी को लेकर विजयवर्गीय ने बताया कि ''अब तक असम का 9,20,000 पेड़ एक साथ लगाने का रिकॉर्ड है, लेकिन इंदौर की रेवती रेंट पहाड़ी पर 11 लाख पेड़ एक साथ लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा.''
'शहर के तापमान में आएगी 5 डिग्री की कमी'
कैलाश ने आगे कहा कि ''पेड़ लगाने के लिए इंदौर के लोगों को पूरा एक चार्ट उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें जो जहां चाहेगा वहां उसे 10 पेड़ लगाने की सारी सुविधा दी जाएगी. इंदौर का तापमान जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे नहीं रोका गया तो आने वाले सालों में यह तापमान दिल्ली और पंजाब की बराबरी करेगा. इसलिए शहर में यदि 5 करोड़ पेड़ लगा दिए जाते हैं तो शहर के तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आ सकती है. लिहाजा इस अभियान से अब न केवल इंदौर बल्कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी को जोड़ा गया है, जो इस अभियान का हिस्सा बन चुका है.''
विदेशों में होगा इंदौर के नाम से वृक्षारोपण