रतलाम/इंदौर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नए साल से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसमें मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए 'महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन' शुरू की जाएगी. डॉ. अंबेडकर नगर से लेकर बलिया तक इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. ट्रेन सप्ताह में चार बार दोनों दिशाओं में फेरे लेगी.
22 और 25 जनवरी समेत इन तारीखों को चलेगी ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी एवं 08 और 22 फरवरी 2025 को अम्बेडकर नगर से 13:45 बजे रवाना होगी. इंदौर 13:30 बजे, उज्जैन शाम 4 बजे, शुजालपुर शाम 5:58 बजे और अगले दिन होकर 19:15 पर बलिया पहुंचेगी.
- इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09372 बलिया-डॉ. अम्बेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी 2025 को बलिया से रात 11:45 पर रवाना होगी. रतलाम मंडल शुजालपुर, उज्जैन, इंदौर होते हुए अगले दिन शाम 5:30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.