मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना दुल्हन लौटी बारात, गुजरात के युवक से हो रही थी नाबालिग की शादी, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती - Indore Police Stop Minor Marriage - INDORE POLICE STOP MINOR MARRIAGE

एमपी के इंदौर जिले में पुलिस ने एक नाबालिग की शादी रुकवाई और बारात को खाली हाथ लौटाया. महिला बाल विकास के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

INDORE POLICE STOP MINOR MARRIAGE
गुजरात के युवक से हो रही थी नाबालिग की शादी (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 6:11 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित एक नाबालिग की शादी परिजनों द्वारा की जा रही थी. नाबालिग की बारात गुजरात से आई हुई थी, लेकिन जैसे ही मामले की जानकारी महिला बाल विकास के अधिकारियों को लगी, उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग की शादी रुकवाई. फिलहाल समझाइश के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

गुजरात के युवक से हो रही थी नाबालिग की शादी (ETV Bharat)

पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी

मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी पुलिस को महिला बाल विकास के अधिकारियों ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की शादी गुजरात के रहने वाले एक युवक से हो रही है. बकायदा गुजरात से एक बारात आई है और जल्द ही उनकी शादी हो जाएगी. जैसे ही एमआईजी पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस महिला बाल विकास के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. जहां नाबालिग की शादी रुकवा कर दस्तावेज चेक किया. दस्तावेज में नाबालिग की उम्र काफी कम थी.

यहां पढ़ें...

राजगढ़ में शिकायत के बाद भी हुआ बाल विवाह, अब शिकायतकर्ता को मिल रही धमकियां

नाबालिग को दोहरी चोट! परिवार ने 13 साल की लड़की की करवाई शादी, अधिकारियों ने नाम का भी कर दिया खुलासा

इंस्टाग्राम से हुई थी नाबालिग की युवक से पहचान

पुलिस ने परिजनों को बच्ची की कम उम्र में शादी न करने की समझाइश दी और उसके बालिग होने पर शादी कराने की बात कही. पुलिस की समझाइश में जब वह नहीं माने तो मामले में महिला बाल विकास के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के माता-पिता सहित बारात लेकर आने वाले गुजरात के लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया. बताया जा रहा है की नाबालिग की जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से ही युवक से हुई थी. उसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से नाबालिग की शादी की जा रही थी, लेकिन शादी हो पाती इससे पहले ही मामले की जानकारी महिला बाल विकास के अधिकारियों को लग गई. उन्होंने शादी को रुकवा कर दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details