इंदौर।इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर अब आईजी बीएसएफ होंगे. वह प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. अब इंदौर पुलिस कमिश्नर का पद खाली हो गया है. यहां पर मध्य प्रदेश सरकार किसी तेजतर्रार पुलिस कमिश्नर को पदस्थ कर सकती है. बता दें कि इंदौर में लगातार अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही थी. इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर पुलिस कमिश्रर की कमान तेजतर्रार पुलिस अफसर के रूप में पहचाने जाने वाले मकरंद देवस्कर के हाथों में सौंपी थी.
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
पिछले एक साल से मकरंद देवस्कर इंदौर पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात रहे. उन्होंने भूमाफिया सहित संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. वह अब प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में चले गए हैं. जल्द ही वह इस पद से रिलीव हो जाएंगे. इसके चलते एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार किसी तेजतर्रार पुलिस अफसर को इस पद पर तैनात करेगी. बता दें मकरंद देवस्कर की जगह कई पुलिस अफसर यहां के लिए लगे हुए हैं. मध्यप्रदेश के भोपाल व इंदौर में पुलिस कमिश्नर की तैनाती होती है.