इंदौर।काम की व्यस्तता और गर्मियों में आराम कहीं ना कहीं मंत्रियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में ही नींद लेने पर मजबूर कर रहा है. ऐसा ही नजारा इंदौर में आयोजित सूरज पोर्टल लॉन्चिंग कार्यक्रम में देखने मिला. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान राज्य के वन मंत्री विजय शाह और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सोते हुए नजर आए. दोनों के आराम का यह वीडियो कांग्रेस ने ट्विटर व सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें दोनों ही मंत्री पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
पीएम के कार्यक्रम में सोते नजर आए दो कैबिनेट मंत्री
दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री ऊर्जा कार्यक्रम सूरज पोर्टल आयोजित किया गया था. जिसका लाइव प्रसारण इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में हुआ था. जिसमे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक शामिल हुए थे. साथ ही मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विजय शाह भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से वर्चुअली रूप से संवाद कर रहे थे. दूसरी ओर कार्यक्रम में मौजूद दोनों कैबिनेट मंत्री विजय शाह और तुलसी सिलावट अपनी नींद पूरी कर रहे थे. इस दौरान सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के ताली बजाते ही दोनों मंत्रियों की नींद खुल जाती है. कार्यक्रम में दोनों के आराम फरमाने का वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मामले में अब दोनों ही मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट व विजय शाह का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया व ट्विटर पर वायरल हो रहा है.