इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साथ 11 लाख पौधों के पौधारोपण महा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने इस महा अभियान की तारीफ करते हुए लाखों वृक्षों को बचाने के लिए मध्य प्रदेश वासियों को नसीहत दी. रेवती रेंज पर आयोजित वृक्षारोपण महा अभियान में उपस्थित जनसमूह को गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि 'पौधा लगाना बड़ा सरल है, यह एक कार्यक्रम होता है, लेकिन पौधे को अपने से बड़ा और ऊंचा करना बहुत कठिन होता है. आज यहां जिन जिन लोगों ने पौधे लगाए हैं, उन सब लोगों से मेरा निवेदन है कि पौधे को बड़ा करने के साथ अपने बेटे की तरह की वृक्ष की चिंता करना, क्योंकि यहीं पौधा बड़ा होकर एक मां की तरह आपकी चिंता करेगा.
अमित शाह ने हाथ जोड़कर किया प्रणाम
पौधारोपण अभियान के दौरान अमित शाह ने कहा कि इंदौर की जनता को हाथ जोड़कर प्रणाम, क्योंकि प्रधानमंत्री ने जिस तरह पूरे देश की 130 करोड़ जनता का आव्हान किया कि इस वर्षा ऋतु में एक पेड़ मां के नाम से इस अभियान को चलाया जाए. जब इस अभियान का सूत्रपात हुआ तब किसी को मालूम नहीं था कि यह नारा पूरे देश में एक आंदोलन बन जाएगा. आज पूरे देश में लोग एक पौधा लगाकर न केवल अपनी माता को बल्कि धरती माता को प्रणाम कर रहा है.
इंदौर ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाएगा
इंदौर पूरे देश में स्वच्छता के लिए स्वाद के लिए और सुशासन सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है. आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम से भी जाना जाएगा, आज यहां जो विश्व रिकॉर्ड बन रहा है. वह पुण्य स्लोका अहिल्याबाई होल्कर की धरती को नए कीर्तिमान के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध करेगा. इंदौर स्मार्ट सिटी तो था ही मेट्रो सिटी भी बना, क्लीन सिटी भी बना. मॉडर्न एजुकेशन का हब भी बना और अब इंदौर ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाएगा.
जनभागीदारी से सफल होता है अभियान
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे कार्यक्रम को विभिन्न समाज और शहर के हर नागरिक से जोड़ दिया है. इस तरह के कार्यक्रम में शासन सुविधा दे सकता है, लेकिन शासन किसी कार्यक्रम को सफल नहीं कर सकता तब तक कि जब तक उसमें लोगों की जनभागीदारी न हो. उन्होंने कहा इंदौर में इस परिसर में न केवल तरह-तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं.
अमित शाह ने किया मतस्य पुराण का उल्लेख
उन्होंने कहा का केंद्रीय सशस्त्र बलों और सीमा सुरक्षा बलों ने 1 साल में 5 करोड़ 21 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य पूर्ण किया है. इस साल फिर 5 करोड़ पौधे लगाने जा रहे हैं. मतस्य पुराण का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि '10 कुए के बराबर एक बावड़ी होती है. 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब होता है और 10 तालाब के बराबर एक पुत्र होता है और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है. इससे हमे एक वृक्ष का महत्व पता चलता है. उन्होंने कहा पर्यावरण की चिंता देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आज एक चिंता का विषय है.'