इंदौर। मध्य प्रदेश सहित इंदौर में बढ़ते तापमान को लेकर अब देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रदेश की सबसे बड़ी प्लांटेशन ड्राइव होने जा रही है. इस ड्राइव में एक साथ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. जिसके लिए शहर के लोग आगे आयेंगे. फिलहाल शहर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाने के लिए स्थान का चयन करने के बाद इन स्थानों पर गड्ढे करने का काम शुरू हो गया है.
14 जून को किया जायेगा प्लांटेशन
इस साल इंदौर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. जिस वजह से लोगों का गर्मी से हाल बुरा है. ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में स्थिति और बुरी हो सकती है. आने वाले समय में इंदौर के लोगों को ऐसी भीषण गर्मी से बचाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर एक साथ 51 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. इस विशाल प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा. इस मुहिम में इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन, कई एजेंसिया और इंदौर की जनता मोर्चा संभालेंगी.
इंदौर में 25 करोड़ पेड़ लगाने की आवश्यकता
कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्लांटेशन ड्राइव की जानकारी देते हुए बताया कि, 'जिस तरीके से सारी दुनियां बढ़ते तापमान से जल रही है और हमारे इंदौर में भी तापमान में रिकॉर्ड बन रहा है, यदि हमने समाज को इसके प्रति जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी चिंताजनक होने वाला है. इंदौर में जितनी जनसंख्या है. उसके लिहाज से शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन बमुश्किल इंदौर में चार-पांच करोड़ के आसपास पेड़ हैं, इसके लिए हमें संकल्प लेकर 25 करोड़ पेड़ अगले 4 से 5 सालों में लगाना चाहिए ताकि हम शहर में शुद्ध ऑक्सीजन ले सकेंगे और प्रदूषण से हमें मुक्ति मिल सके'. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए हरित क्रांति इंदौर के लिए काफी जरूरी है.