मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पेटीएम मैनेजर ने घर में किया सुसाइड, नौकरी जाने के भय से डिप्रेशन में थे

Indore Paytm Manager Suicide : इंदौर में नौकरी के जाने के भय से पेटीएम मैनेजर ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

Indore  Paytm  Manager Suicide
इंदौर में पेटीएम मैनेजर ने किया सुसाइड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 3:22 PM IST

इंदौर।शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले पेटीएम कंपनी के ऑपरेशन फील्ड मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पेटीएम मैनेजर गौरव गुप्ता अपनी पत्नी के साथ लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में रहते थे. वह मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे. पेटीएम कंपनी पर चल रहे संकट के बादल से वह चिंतित थे. ऐसी खबरें लगातार चल रही हैं कि पेटीएम कभी भी बंद हो सकता है.

नौकरी पर खतरे को देखते हुए डिप्रेशन में

अपनी नौकरी जाने के डर से गौरव गुप्ता डिप्रेशन में चल रहे थे. उन्हें लगता था कि अगर कंपनी यदि बंद हो गई तो नौकरी चली जाएगी. इसके बाद वह कैसे जीवनयापन करेंगे. इस चिंता से उन्होंने अपनी पत्नी को भी अवगत कराया था. पत्नी ने काफी समझाइश दी. जब पत्नी किसी काम से अपने दोनों बच्चों को लेकर घर के बाहर गई तो गौरव ने अपनी जान दे दी. जब पत्नी लौट कर आई तो देखा कि पति गौरव ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पास में ही रहने वाले परिचितों को दी.

ALSO READ:

पत्नी ने पति की कर दी पिटाई, पीड़ित पति पहुंचा थाने, जानिए ऐसी क्या थी वजह

इंदौर में फर्नीचर कारोबारी ने अपने घर में किया सुसाइड, कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने लिए पत्नी के बयान, साथियों के बयान भी लेगी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. सुसाइड नोट में इसी चिंता का जिक्र किया गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान लिए हैं. पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी को लेकर टेंशन में रहते थे. इसके साथ ही पुलिस पेटीएम कंपनी में काम करने वाले गौरव के साथियों के भी बयान दर्ज करेगी. पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कर बॉडी परिजनों के सुपर्द कर दी. परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए ग्वालियर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details