इंदौर।हत्या की वारदात इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के परिहार कॉलोनी की है. यहां रहने वाला रोहित बदमाश था. उसकी इसी मोहल्ले में रहने वाले नितिन यादव, अनिकेत सहित अन्य लोगों ने हत्या कर दी. रोहित की पिछले दिनों नितिन यादव ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद रोहित ने नितिन को फोन लगाकर ₹20 हजार की डिमांड की. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
विवाद के बाद चाकुओं किया हमला
इसके बाद नितिन अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रोहित के पास पहुंचा. रोहित ने पूर्व के विवादों को लेकर बातचीत शुरू की. इसी दौरान रोहित ने विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि नितिन ने अपने दोस्त अनिकेत व अन्य के साथ मिलकर रोहित की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान रोहित पर आरोपियों ने चाकू से भी हमला किया, जिस कारण वह गंभीर घायल अवस्था में वहीं पर गिर गया. आरोपी वहीं पर छोड़कर फरार हो गए. जब रोहित के परिजनों को जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंचे.
हत्या का आरोपी मॉडलिंग का काम करता है
परिजन रोहित को अरविंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह भी बात सामने आ रही है कि नितिन यादव ने रोहित के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते हैं कार्रवाई नहीं की. नितिन यादव इंदौर शहर में मॉडलिंग का काम करने के साथ ही फोटोग्राफर भी है. उसने कई उसने शॉर्ट फिल्म भी बनाई हैं, इसमें उसने एक्टर का रोल भी किया था.