इंदौर:नगर निगम इंदौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने वाली ठेका कंपनी पर 8.5 करोड़ रु के घोटाले का आरोप लगाया है. नगर निगम ने इसकी शिकायत सेन्ट्रल कोतवाली थाने में की है. निगम ने पुलिस को शिकायत में बताया कि ठेकेदार ने टेंडर में जो गारंटी दी, वो फर्जी निकली है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कैसे की ठेकेदार ने घपलेबाजी
नगर निगम द्वारा सेन्ट्रल कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, इंदौर नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बांगड़दा में सतपुड़ा इमारत का काम चल रहा है. इसका टेंडर गुजरात की ठेकेदार फर्म कुणाल स्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया. इसके लिए कंपनी ने ठाणे की एक बैंक को 8 करोड़ रुपये की गारंटी दी. अब यह गारंटी फर्जी निकल गई है. वहीं, इसी फर्जी गारंटी पर कंपनी निर्माण कार्य करती रही और निगम इतने दिनों से उसको भुगतान कर रहा था.
गारंटी राशि क्लेम करनी चाही तो मामला आया सामने
मामले की सच्चाई सामने आते ही इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सेन्ट्रल कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. बताया गया कि कंपनी के साथ 2017 में 100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट साइन हुआ था. कंपनी ने काम करना शुरू किया. इस दौरान कंपनी के सभी बिल को 5 फीसदी सिक्योरिटी डिपाजिट काटकर नगर निगम ने पेमेंट भी कर दिया. हाल ही में जब नगर निगम ने गारंटी राशि को बैंक से निकालना चाहा तो पता चला की कंपनी द्वारा बैंक में कोई गारंटी मनी नहीं जमा की गई है. नगर निगम ने मामले को लेकर कंपनी के उपर एफआईआर दर्ज करवा दी है.