इंदौर। कहा जाता है सही ढंग से और कड़ी मेहनत से किसी चीज के लिए प्रयास किया जाए तो सफलता आपको जरूर हासिल होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक किसान की बेटी ने, दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणामों में प्रियल यादव ने मेरिट में स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है. यह तीसरा मौका है जब प्रियल यादव ने राज्य सेवा परीक्षा को पास किया है.
मेरिट सूची में 6वें स्थान पर प्रियल यादव
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. जारी की गई चयन सूची में टॉप 10 में 7 महिलाएं शामिल हैं. परिणाम में महिलाओं ने बाजी मारी है. 7 महिलाएं डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित हुई हैं. छठवें नंबर पर चयन होने वाली प्रियल यादव हरदा की रहने वाली हैं और वर्तमान में इंदौर में जिला पंजीयक के पद पर पदस्थ हैं.
लगातार तीसरी बार पास की राज्य सेवा परीक्षा
राज्य सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल करने वाली प्रियल यादवका कहना है कि "राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2020 की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. राज्य सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल करने पर उन्हें जिला पंजीयक का पद मिला था. 2020 की परीक्षा में सफलता के बाद असिस्टेंट कोऑपरेटिव कमिश्नर के पद पर सलेक्शन हुआ. वहीं 2021 की परीक्षा उन्हें डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है."
परिवार के साथ स्टाफ का मिला सहयोग
प्रियल का कहना है कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा हरदा में हुई थी वहीं कक्षा पांचवी के बाद से ही वह लगातार इंदौर में अध्यापन कार्य कर रही थी. इंजीनियरिंग करने के बाद शासकीय सेवाओं के प्रति रूझान बढ़ने पर उन्होंने तैयारी शुरू की. जिसके बाद लगातार 2019, 2020 और 2021 तीनों ही परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता में माता पिता के साथ-साथ उनके वर्तमान कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों का भी सहयोग शामिल है.