मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम - MPPSC MAIN EXAM 2023 RESULT

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 229 पदों के लिए कुल 800 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया है.

MPPSC MAIN EXAM 2023 RESULT
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 11:00 PM IST

इंदौर:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा 229 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम 87/13 के फार्मूले के आधार पर जारी किया गया है.

दो पार्ट में जारी हुआ परिणाम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार देर शाम राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम जारी किए. आयोग द्वारा 11 मार्च से 16 मार्च तक मुख्य परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. आयोग ने 229 पदों के लिए कुल 800 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है. परीक्षा परिणाम के मुख्य भाग अ के लिए कुल विज्ञापित पद 204 के लिए 659 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. वहीं प्राविधिक भाग ब के कुल विज्ञापित 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी

आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख भी जारी कर दी है. आयोग द्वारा चयनित छात्रों के लिए 20 जनवरी तक का अंतिम समय रखा गया है. जिनमें अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके पश्चात अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ अपने दस्तावेज 3 फरवरी तक जमा कर सकेंगे.

87/13 के आधार पर जारी हुआ परिणाम

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग का आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते 87/13 के फार्मूले के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम भी 87/13 के फार्मूले पर ही जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details