इंदौर। आईपीएल मैच में दिखने वाला जुनून और रोमांच अब मध्य प्रदेश की 5 टीमों के बीच नजर आएगा. दरअसल, पहली बार मध्य प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और रीवा की टीम सिंधिया कप को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी. इसके लिए मालवा पैंथर्स क्रिकेट टीम यानि की इंदौर की टीम ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है.
मालवा पैंथर्स ने किया अपनी टीम का ऐलान
गुरुवार को इंदौर में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग मैच के लिए इंदौर की फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रजत पाटीदार को बनाया गया है. जबकि टीम की फ्रेंचाइजी मोयरा ग्रुप ने ली है. यह पहला मौका है जब आईपीएल की तरह ही खिलाड़ियों के चयन के साथ एमपी प्रीमियर लीग मैच होने जा रहा है. मालवा पैंथर्स क्रिकेट टीम के डायरेक्टर संदीप जैन ने इंदौर में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग मैच ग्वालियर में होने जा रहा है. जिसके सूत्रधार महा आर्यमन सिंधिया हैं. उन्हीं के प्रयासों से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
मालवा पैंथर्स टीम के कप्तान बनाए गए रजत पाटीदार
संदीप जैन ने आगे बताया कि एमपीएल के लिए 5 टीमें तैयार की गई हैं. इन टीमों को अलग-अलग कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर किया गया है. रीवा टीम को जैगुआर ग्रुप ने, जबलपुर को एपीएल अपोलो ने, भोपाल की टीम को जागरण समूह ने, ग्वालियर की टीम को जेके सीमेंट ने और मालवा पैंथर्स टीम को मोहरा सरिया की फ्रेंचाइजी मिली है. जानकारी देते हुए मालवा पैंथर्स टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि ''मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के मैचों से न केवल क्रिकेट की नई प्रतिभाएं उभर कर आएंगी बल्कि राज्यस्तर पर प्रीमियर लीग मैच का माहौल बनेगा.''