इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की डीबी सिटी स्थित मल्टी की 14वीं मंजिल से नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कल ली थी. इस मामले में पुलिस को अहम सुहाग मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबित मृतक आईपैड पर एक गेम खेलती थी. उसी गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आईपैड का लॉक खुलने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी अंजलि
इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को यह जानकारी लगी की अंजलि आईपैड पर एक रोब्लाक्स नाम का गेम खेलती थी. इस गेम में अलग-अलग तरह के टास्क मिलते थे. जिनको पूरा करना पड़ता था. संभवतः गेम खेलने के दौरान अंजलि को भी इसी तरह का टास्क मिला हो और वह उसे पूरा करने के लिए यह कदम उठाया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आईपैड को जब्त कर लिया है.
गेम खेलने के दौरान बने 45 दोस्त
पुलिस को मिली जानकारी अनुसार ऑनलाइन गेम के माध्यम से अंजलि ने गेम में 45 दोस्त बना लिए थे. जो गेम में उसके साथ ऑनलाइन जुड़े रहते थे. वहीं अभी फिलहाल प्रारंभिक तौर पर गेम में मिले टास्क के बाद उसने इस तरह का कदम उठाया. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है लेकिन उस गेम में इस तरह के अलग-अलग टास्क मिलते थे, हो सकता है अंजली को भी टास्क मिला हो जिसको पूरा करते हुए उसने आत्महत्या कर ली.