इंदौर।देश भर में आचार संहिता लागू होते ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. वही दोनों ही पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. मध्य प्रदेश में एक के बाद एक वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर में भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कई तरह की बातें कहीं जिसके कारण एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय सुर्खियों में बने हुए हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कलदार
बीजेपी कार्यालय पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की जमकर हौसला अफजाई की. वहीं मंच से ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि''मुझे कुछ कार्यकर्ताओं से यह शिकायतें मिल रही है कि कांग्रेस कार्यकर्ता जिस तरह से आ रहे हैं उससे भाजपा के कुछ कार्यकर्ता परेशान चल रहे हैं. अतः में उन कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, कोई भी आए कोई भी जाए उन्हें डरने की भी जरूरत नहीं है. कलदार सिक्का कलदार रहता है.''
Also Read: |