इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी 3 महीने की बच्ची को पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगा है. जांच पड़ताल के बाद देर रात पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पूछने पर आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसे आशंका थी कि यह बेटी उसकी नहीं है, इसलिए हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
होज में डूबी हुई मिली थी मासूम
ये पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक दंपती ने पुलिस को आकर सूचना दी थी कि उनकी 3 माह की बच्ची हौज में डूबी हुई मिली है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया और इस मामले में माता-पिता से पूछताछ शुरू की. इस दौरान माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह खजराना के गणेश मंदिर में फूल और माला बेचने का काम करते हैं. देर रात हमारी भिक्षावृत्ति करने वाले एक परिवार से लड़ाई हुई थी. संभवत: इस दंपति ने बच्ची की हत्या इस तरह से की है.
पुलिस ने पिता से की पूछताछ
मृतक बच्ची के माता-पिता के बयान बाद पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की. साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया. वहीं जांच में यह बात सामने आई कि देर रात जिस जगह पर ये परिवार सो रहा था, उसी जगह से कुछ ही दूरी पर हौज मौजूद थी और उसका ढक्कन भी लगा हुआ था. 3 माह की बच्ची को यदि कोई व्यक्ति माता-पिता के बीच में से उठाकर होज में डालता तो माता-पिता जाग जाते, लेकिन माता-पिता ने इस तरह का कोई भी घटनाक्रम पुलिस को नहीं बताया.