मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वकील ने SDM के कर दिए फर्जी सिग्नेचर, एसडीएम ने ऐसे सिखाया सबक - INDORE JUNI SDM FAKE SIGNATURE CASE

इंदौर में जूनी क्षेत्र के एसडीएम ने वकील के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला. हीरानगर पुलिस वकील की तलाश में जुटी.

Indore Juni SDM fake signature Case
वकील ने SDM के किए फर्जी सिग्नेचर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2025, 10:37 PM IST

इंदौर: जूनी क्षेत्र के एसडीएम के फर्जी सिग्नेचर और सील लगाकर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है. हीरानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, मामला यह है कि खिलजीपुर राजगढ़ निवासी वकील गिरीराज गुप्ता ने एक फरियादी से उसका केस लड़ने के नाम पर मोटी फीस वसूली और उसकी पिटीशन एसडीएम कार्यालय में दायर करने के नाम पर धोखाधड़ी की. पीड़ित को दिखाने के लिए वकील ने जूनी क्षेत्र के एसडीएम की नकली सील और साइन का उपयोग किया. इसके बाद किराया नियंत्रक कार्यालय में फर्जी केस दर्ज कराने के कागजात तैयार कर लिए और पीड़ित को दिखा दिए.

वकील पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब फरियादी गौरव शर्मा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपने केस के बारे में जानकारी मांगी. इस खुलासे के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. इसके बाद जूनी एसडीएम घनश्याम धनगर ने इसकी शिकायत हीरानगर थाने में की. एसडीएम की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने खिलजीपुर निवासी वकील गिरीराज गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वकील की तलाश शुरू कर दी है.

एसडीएम ने वकील के खिलाफ दर्ज कराया मामला (ETV Bharat)

आरोपी वकील की तलाश में जुटीपुलिस

इस मामले में हीरानगर थाना प्रभारी पीएम शर्मा ने बताया कि "जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर की शिकायत पर वकील गिरिराज गुप्ता निवासी खिलचीपुर के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज तैयार करना और उनका उपयोग करने के मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज क लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी हीरानगर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details