इंदौर। शहर के राउ स्थित एमराल्ड हाइटस स्कूल में सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी किये जाने का मामला सामने आया है. स्कूल में रोजा इफ्तार करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने मामले में स्कूल प्रबंधन से सामूहिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. हिंदू संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि माफी नहीं मांगी तो हिंदू संगठन स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
सामूहिक माफी मांगे स्कूल प्रबंधन
एमराल्ड हाइट्स स्कूल में सामूहिक रोजा इफ्तार के आयोजन का मामला सामने आया है. आयोजन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने स्कूल से पूरे मामले में सामूहिक माफी मांगने की मांग की है. अगर स्कूल सामूहिक रूप से माफी नहीं मांगता तो हिंदू संगठन स्कूल में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हालांकि पूरे मामले में प्रबंधन की ओर से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है.
मामले में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई
जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास के अनुसार,''एमराल्ड हाइट्स स्कूल में रोजा इफ्तयारी के मामले को लेकर अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. स्कूलों में आयोजन को लेकर स्कूल स्वतंत्र होते हैं किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर जांच की जाएगी.''
Also Read: |