मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीवी को वीडियो कॉल कर पति ने मौत को लगाया गले, चुपचाप क्यों लाइव देखती रही पत्नी - Indore Husband live suicide - INDORE HUSBAND LIVE SUICIDE

इंदौर में नाराज पत्नी को मायके से घर लाने के कई प्रयास में विफल होने के बाद पति ने एक आखिरी प्रयास के रूप में पत्नी के सामने वीडियो कॉल पर लाइव आत्महत्या कर ली.

HUSBAND SUICIDE VIDEO CALL WIFE
पति ने पत्नी को वीडियो कॉल करके की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 5:46 PM IST

इंदौर: दंपत्ति के विवाद में पत्नी की नाराजगी ने पति की जान ले ली. विवाद के बाद पत्नी डेढ़ साल के इकलौते बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. पति ने मनाकर वापस लाने का प्रयास किया लेकिन युवती नहीं मानी. हारकर मनाने के आखिरी प्रयास में युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल करके लाइव मौत को गले लगा लिया. युवती यह सब होते हुए वीडियो कॉल पर देख रही लेकिन उसने किसी को बताकर इस आत्महत्या को रोकने का भी प्रयास नहीं किया. वीडियो कॉल की रिकार्डिंग भी सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नाराज पत्नी को कई बार मनाने का किया प्रयास

मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है. स्थानीय निवासी मनोज की पत्नी किसी बात पर नाराज होकर काफी समय पहले अपने मायके नगदा चली गई थी. साथ में डेढ़ साल के इकलौते बच्चे को भी लेकर गई थी. मनोज पत्नी को मनाकर घर वापस लाना चाह रहा था. उसने कई बार पत्नी को मनाकर घर लाने की कोशिश की लेकिन युवती आने को तैयार ही नहीं हो रही थी. डिलीवरी ब्यॉय का काम करने वाले मनोज के दिमाग में न जाने कहां से आत्महत्या का डर दिखाकर पत्नी को मनाने का विचार आया.

एक आखिरी प्रयास में लगाया मौत को गले

मनोज ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और उससे घर आने को कहा तो वह नहीं तैयार हुई, फिर युवक ने आत्महत्या कर लेने की बात की फिर भी युवती राजी नहीं हुई. युवती ने कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और घर वालों को फोन करके सब बता देने की बात कही, लेकिन उसने किसी को फोन करके मनोज की इस हरकत के बारे में नहीं बताया. पत्नी के नहीं मानने पर पति ने वीडियो कॉल पर ही लाइव आत्महत्या कर ली. आश्चर्य की बात तो यह रही की पत्नी यह सब होता हुआ देख रही थी लेकिन उसने परिवार के किसी सदस्य को फोन करके घटना को रोकने के लिए नहीं कहा.

उज्जैन में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने किया सुसाइड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

'पति को टपकाओ तो मैं तुमसे कर लूंगी निकाह', पत्नी ने आशिक के सामने रखी शर्त और हो गया खतरनाक कांड

छोटे भाई ने कमरे में मृत देखा

काफी समय बाद जब युवक कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके छोटा भाई ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं आया. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो वो दरवाजा तोड़कर अन्दर गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. बड़ा भाई कमरे में मृत अवस्था में पड़ा था. परिजन ने परदेशीपुरा पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. मनोज के अलावा एक भाई और बहन हैं. उन दोनों की शादी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details