मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के नितिन सुसाइड केस में सबसे पहले होगी पत्नी की गिरफ्तारी, फिर इनके नंबर - INDORE HUSBAND ACCUSED WIFE

इंदौर के नितिन सुसाइड केस में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. सुसाइड नोट में जिनके नाम हैं, उनके बयान लिए जा रहे हैं.

INDORE HUSBAND ACCUSED WIFE
इंदौर के नितिन सुसाइड केस में पुलिस की जांच जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 5:29 PM IST

इंदौर :बेंगलुरू के अतुल सुभाष की तरह इंदौर में भी युवक ने सुसाइड किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि सुसाइट नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इंदौर के नितिन ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकार खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र नितिन ने किया है, उनके खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.

घटनास्थल पर मिला था 14 पन्ने का सुसाइड नोट

बता दे पिछले दिनों इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले इवेंट फोटोग्राफर नितिन ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी. उसके पास से पुलिस ने 14 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था. पुलिस ने सुसाइड नोट की बारीकी से जांच की. जिसमें नितन ने अपनी पत्नी और पत्नी के परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. साथ ही राजस्थान के कुछ पुलिसकर्मियों का भी जिक्र सुसाइड नोट में किया है. सुसाइड नोट पर जिन लोगों के नाम का जिक्र है, उन्हें पहले बयान के लिए इंदौर बुलाया जा रहा है.

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (ETV BHARAT)

सुसाइड नोट में पत्नी पर संगीन आरोप

बता दें कि मृतक ने अपनी पत्नी पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर ये लोग बयान देने इंदौर नहीं आएंगे तो सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा. पुलिस इस मामले में फूक-फूंककर कदम रख रही है क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "सुसाइड नोट में जिनके नाम हैं, उनके बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details