इंदौर:लसुडिया थाना क्षेत्र में एक होटल में आगजनी की घटना सामने आई है. आग लगने से होटल के कमरों में धुआं भर गया था. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी. होटल के कमरों में मौजूद लोग जैसै-तैसे अपनी जान बचाकर नीचे भागे. बता दें कि आग इनती भयानक थी कि आग से उठ रहा धुआं होटल से करीब 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही होटल प्रबंधन ने आग पर काबू पा लिया था.
वृंदावन होटल में लगी आग
लसूडिया थाना क्षेत्र में स्थित वृंदावन होटल में आगजनी की घटना सामने आई. इस घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंहने कहाकि "होटल में मौजूद किचन की चिमनी में अचानक से आग लग गई थी. जिसकी होटल प्रबंधन ने दमकल विभाग को सूचना दी. जब तक दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. तब तक होटल के स्टाफ ने होटल में मौजूद अग्निशामक उपकरण के माध्यम से आग पर काबू पा लिया था. वहीं दमकल विभाग की टीम ने बची कुची आग को बुझा दिया है."
यहां पढ़ें... |