इंदौर।कुछ सालों से परिपाटी बन गई है कि शहर में जब चाहे तब किसी भी आयोजन के लिए अनधिकृत रूप से बाजार और सड़कों पर टेंट लगा दिए जाते हैं. धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम के मंचों के कारण व्यापारियों का व्यापार धंधा प्रभावित होता है. इसके साथ ही यातायात जाम होने तथा ध्वनि प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है. इसी के मद्देनजर पिछले दिनों व्यापारियों की ओर से हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी.
मंच लगाने के लिए पुलिस व नगर निगम की परमिशन लें
याचिका पर सुनवाई करते हुए विगत 24 अगस्त को हाई कोर्ट ने शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में सार्वजनिक कार्यक्रमों के मंच न लगाने और तेज साउंड बजाने से पहले दुकानदार से एनओसी लेने के संबंध में आदेश जारी किया था. इसके अलावा आयोजनों के लिए अनुमति पुलिस प्रशासन के बजाय नगर निगम आयुक्त द्वारा ही देने का भी आदेश दिए थे. इसके बाद त्यौहार आते ही संगठन अपनी तैयारी में लग चुके हैं.
ALSO READ: |