हेरिटेज ट्रेन से पातालपानी-कालाकुंड की मनमोहक वादियों का सुहाना सफर, रेलवे का मॉनसून ऑफर - Indore heritage train - INDORE HERITAGE TRAIN
प्री मॉनसून की बारिश में हरी-भरी हुई पातालपानी और काला कुंड की वादियों का मनमोहक नजारा अब हेरिटेज ट्रेन के जरिए देखा जा सकता है. पश्चिम रेलवे ने मॉनसून की शुरुआत होते ही इस स्पेशल ट्रेन को चालू करने की घोषणा कर दी है.
जल्द शुरू हो रही पातालपानी-कालाकुंड एक्सप्रेस (Etv Bharat Graphics)
इंदौर.पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के बीच के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज घोषित किया गया था. इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी. रतलाम रेलवे मंडल के अंतर्गत महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों की पसंद रही है. हर साल मॉनसून के आगमन के साथ ही इस ट्रेन का संचालन होता है, जो पर्यटकों को मनमोहक वादियों के बीच से लेकर पातालपानी-कालाकुंड पहुंचती है.
जल्द शुरू हो रही पातालपानी-कालाकुंड एक्सप्रेस (Etv Bharat)
जुलाई से शुरू होगी हेरिटेज ट्रेन
जुलाई माह में हेरिटेज ट्रेन यात्रियों को एक बार फिर खूबसूरत वादियों में घुमाने ले जाएगी. इसे लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने कहा, '' आगामी जुलाई माह में संभवत: हेरिटेज ट्रेन पातालपानी और कालाकुंड के बीच चलाई जाएगी. मॉनसून आने के बाद हेरिटेज क्षेत्र की हरियाली और बेहतरीन वादियों के सफर के लिए यह ट्रेन चलाने रेलवे द्वारा तैयारी की जा रही है.''
गौरतलब है कि इंदौर पातालपानी की मनमोहक पहाड़ियों और हरियाली से भरे क्षेत्र में यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में बिछाई गई थी. कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल देखते हुए यहां हेरिटेज ट्रेन दौड़ने लगी जो इस वर्ष फिर जुलाई माह से शुरू की जाएगी.
क्या है पातालपानी और कालाकुंड?
इंदौर जिले की महू तहसील में पातालपानी जलप्रपात स्थित है. ये वॉटरफॉल लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यही वजह है कि पातालपानी के आसपास का क्षेत्र एक लोकप्रिय पर्यटन व ट्रेकिंग स्थल है. जुलाई के महीने में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. बता करें कालाकुंड की तो पातालपानी के पास के क्षेत्र को कालाकुंड कहा जाता है, जो एक कैंपिंग प्वॉइंट भी है. हरी-भरी वादियों के बीच यहां लोग कैंपिंग व पिकनिक का मजा लेते हैं.