इंदौर।शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र सिरोहिया, प्राचार्य मधु तिवारी, जन भागीदारी सदस्य आशीष साल्वी ने करीब 55 लाख रुपए से निर्मित नवीन प्लेग्राउंड का लोकार्पण किया. आशीष साल्वी ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में कई निर्माण कार्य की जा रहे हैं. जिनसे छात्रों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी. वर्तमान में यहां बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी और खो-खो ग्राउंड का निर्माण किया गया.
खेलो इंडिया कार्यक्रम में मिलेगी मदद
इन खेल मैदान से महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में काफी मदद मिलेगी. वह इन खेलों से सीधे जुड़ सकेंगे. शासकीय महाविद्यालय में खेल मैदान के लोकार्पण को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एक समय खेल सुविधाओं काफी अभाव था. अब प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मिल रही हैं. इन सुविधाओं के माध्यम से छात्र खेल गतिविधि से सीधे जुड़ सकेंगे, जिसका फायदा खेलो इंडिया के साथ-साथ भारत के बाहर भी मध्य प्रदेश का प्रदर्शन और अधिक बेहतर होगा.