मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के शासकीय महाविद्यालय में बास्केटबॉल के साथ ही क्रिकेट ग्राउंड की सौगात - cricket ground inauguration

Indore college play ground : इंदौर के शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को बड़ी सौगात मिली है. महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो ग्राउंड ओर ओपन जिम का लोकार्पण किया गया.

indore government Science College
इंदौर में बास्केटबॉल के साथ ही क्रिकेट ग्राउंड की सौगात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 12:32 PM IST

इंदौर।शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र सिरोहिया, प्राचार्य मधु तिवारी, जन भागीदारी सदस्य आशीष साल्वी ने करीब 55 लाख रुपए से निर्मित नवीन प्लेग्राउंड का लोकार्पण किया. आशीष साल्वी ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में कई निर्माण कार्य की जा रहे हैं. जिनसे छात्रों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी. वर्तमान में यहां बास्केटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी और खो-खो ग्राउंड का निर्माण किया गया.

खेलो इंडिया कार्यक्रम में मिलेगी मदद

इन खेल मैदान से महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में काफी मदद मिलेगी. वह इन खेलों से सीधे जुड़ सकेंगे. शासकीय महाविद्यालय में खेल मैदान के लोकार्पण को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एक समय खेल सुविधाओं काफी अभाव था. अब प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मिल रही हैं. इन सुविधाओं के माध्यम से छात्र खेल गतिविधि से सीधे जुड़ सकेंगे, जिसका फायदा खेलो इंडिया के साथ-साथ भारत के बाहर भी मध्य प्रदेश का प्रदर्शन और अधिक बेहतर होगा.

ALSO READ:

खेल गतिविधियों से सीधे जुड़ सकेंगे छात्र

दरअसल, राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अलग-अलग मदों से कई कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से भी जोड़ा जा सके. वर्तमान में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी रूसा वर्ल्ड बैंक राज्य शासन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त राशि से कई कार्य की जा रहे हैं. जिससे खेलकूद गतिविधियों में बढ़ावा मिलने के साथ छात्र अध्यापन कार्य के साथ-साथ सभी गतिविधियों से समान रूप से जुड़ सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details