मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP सरकार का स्टूडेंट्स को बड़ा गिफ्ट, इंदौर में सीएम राइज स्कूलों में फ्री में मिलेगी बस - Indore CM rise school bus facility - INDORE CM RISE SCHOOL BUS FACILITY

Indore Bus Facility to Students: स्वच्छ शहर इंदौर में शिक्षा के महत्व को समझते हुए एक नई पहल होने जा रही है. जिले के ग्यारह सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को फ्री बस की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा नए सत्र से लागू होगी. सीएम राइज स्कूलों के लिए 100 से अधिक बसें चलाई जाएंगी.

Indore Bus Facility to Students
इंदौर के सीएम राइज स्कूलों में फ्री बस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 12:43 PM IST

इंदौर। गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को अब सीएम राइज स्कूलों में निशुल्क बस की सुविधा मिलने जा रही है. दरअसल इंदौर जिले में कई बच्चों के पालकों ने स्कूल बस फ्री सुविधा देने की मांग की थी जिसके चलते राज्य शासन ने नए शिक्षा सत्र से इस प्रस्ताव पर सहमति दी है. इसके लिए निविदा एवं अन्य औपचारिक तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल, हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने इंदौर जिले के ग्यारह स्कूल के प्राचार्यों से रूट मैप सहित छात्रों की जानकारी मांगी है. इस सूची के अनुसार मप्र CM राइज स्कूल जिले के ग्यारह सीएम राइज स्कूलों के छात्र जून में नए शैक्षणिक सत्र से स्कूल बस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

100 से अधिक बसें चलाई जाएंगी

प्रदेश में यह पहला मौका है जब शहर में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बसें चलाई जाएंगी. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक इंदौर शहर में सात और इंदौर ग्रामीण में चार सीएम राइज स्कूलों के लिए 100 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. शिक्षा विभाग ने रूट मैप तैयार करने के लिए सीएम राइज स्कूल के प्राचार्यों से छात्रों की सूची रूट सहित जमा करने को कहा है. स्कूल बसों के लिए निविदा प्रक्रिया भी हाल ही में पूरी हो चुकी है. फिलहाल स्कूल के 2 किमी के दायरे से बाहर रहने वाले छात्र इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

Also Read:

सीएम राइज स्कूल में पढ़ सकेंगी MP की दृष्टिहीन छात्राएं, इंदौर का अहिल्या आश्रम बना एडमिशन देने वाला पहला स्कूल

भिंड में सीएम शिवराज का ऐलान, 12वीं परीक्षा में 60 प्रतिशत लाने पर मामा छात्रों को देंगे बड़ा ईनाम

बच्चों को महंगे स्कूलों में फ्री पढ़ाएं, RTE स्कीम में मिडिल-लोवर क्लास स्टूडेंट को नहीं भरनी होगी फीस

नए सत्र से मिलेगी बस की सुविधा

जिला शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूलों में स्कूल बसें चलाने के लिए ट्रांसपोर्टरों को लाने की कोशिश कर रहा था और कई बार टेंडर भी जारी कर चुका था. लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं मिल सका. छात्रों के लिए बस सुविधा मुफ़्त है और इस सुविधा के लिए एजेंसी प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उनके लिए बहुत लाभदायक नहीं हो सकता है. इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ''सीएम राइस स्कूल का एक पहलू था कि ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिसको हम इंदौर जिले में नए शिक्षा सत्र से शुरू करने जा रहे हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details