इंदौर। गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को अब सीएम राइज स्कूलों में निशुल्क बस की सुविधा मिलने जा रही है. दरअसल इंदौर जिले में कई बच्चों के पालकों ने स्कूल बस फ्री सुविधा देने की मांग की थी जिसके चलते राज्य शासन ने नए शिक्षा सत्र से इस प्रस्ताव पर सहमति दी है. इसके लिए निविदा एवं अन्य औपचारिक तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल, हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने इंदौर जिले के ग्यारह स्कूल के प्राचार्यों से रूट मैप सहित छात्रों की जानकारी मांगी है. इस सूची के अनुसार मप्र CM राइज स्कूल जिले के ग्यारह सीएम राइज स्कूलों के छात्र जून में नए शैक्षणिक सत्र से स्कूल बस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
100 से अधिक बसें चलाई जाएंगी
प्रदेश में यह पहला मौका है जब शहर में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बसें चलाई जाएंगी. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक इंदौर शहर में सात और इंदौर ग्रामीण में चार सीएम राइज स्कूलों के लिए 100 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. शिक्षा विभाग ने रूट मैप तैयार करने के लिए सीएम राइज स्कूल के प्राचार्यों से छात्रों की सूची रूट सहित जमा करने को कहा है. स्कूल बसों के लिए निविदा प्रक्रिया भी हाल ही में पूरी हो चुकी है. फिलहाल स्कूल के 2 किमी के दायरे से बाहर रहने वाले छात्र इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
Also Read: |