मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में मकान में लगी आग, जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका

Indore fire incident : इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला में एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते पूरा मकान जलकर खाक हो गया.

Indore fire incident
इंदौर में मकान में लगी आग, जलकर राख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 11:32 AM IST

इंदौर।शहर के मोती तबेला में रहने वाले बलराम लश्करी के दो मंजिला मकान में अचानक से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते दो मंजिला मकान पूरा जल गया. दमकल विभाग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 से 7 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. जिस जगह पर मकान है, वहां तक दमकल विभाग को पानी ले जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा. रास्ता संकरा होने के कारण वाहन बड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे.

घर में बेटी की शादी थी, पूरा सामान जल गया

जैसे तैसे कर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी उसमें लॉन्ड्री का काम होता था. संभवतः इस दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. यह भी बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी उनके घर में शादी का आयोजन होना था. जिसके चलते काफी सामान घर में रखा हुआ था. लेकिन वह पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को पूरी मदद का आश्वासन दिया.

ALSO READ:

आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद की

दमकल विभाग के अनुसार आग की घटना पर काबू पाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. रास्ता संकरा होने के कारण दमकल वाहन मुश्किल से मौके पर पहुंचे. हालांकि आसपास के लोगों ने दमकल विभाग की भरपूर मदद की. लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि इससे अन्य मकानों के भी चपेट में आने की आशंका थी. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details