इंदौर।शहर के मोती तबेला में रहने वाले बलराम लश्करी के दो मंजिला मकान में अचानक से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते दो मंजिला मकान पूरा जल गया. दमकल विभाग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 से 7 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. जिस जगह पर मकान है, वहां तक दमकल विभाग को पानी ले जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा. रास्ता संकरा होने के कारण वाहन बड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे.
घर में बेटी की शादी थी, पूरा सामान जल गया
जैसे तैसे कर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी उसमें लॉन्ड्री का काम होता था. संभवतः इस दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. यह भी बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी उनके घर में शादी का आयोजन होना था. जिसके चलते काफी सामान घर में रखा हुआ था. लेकिन वह पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को पूरी मदद का आश्वासन दिया.