मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में इंदौर में आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग - अयोध्या मामले में आतिशबाजी

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में इंदौर में आतिशबाजी के दौरान एक भवन में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. Indore fire incident

fire incident during fireworks celebration
इंदौर में आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 12:51 PM IST

इंदौर में आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग

इंदौर।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में दीपावली जैसा माहौल रहा. इसी क्रम में इंदौर के विजयनगर में आतिशबाजी से एक कैफे में भीषण अग्निकांड हो गया. दरअसल, कैफे के बाहर कई युवा सर्विस रोड पर भगवान राम का स्टेज लगाकर आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान आतिशबाजी से आग लग गई. चिंटू शिंदे का तीसरी मंजिल पर कैफे संचालित है. कैफे के बाहर सर्विस रोड पर स्थानीय युवाओं ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया.

बिजली की लाइनें भी जलीं

सोमवार रात करीब 9:45 बजे भगवान राम की आरती और पूजा के बाद आतिशबाजी की जा रही थी. आसमान में आतिशबाजी छोड़े जाने के कारण तीसरी मंजिल पर मौजूद कैफे में आग लग गई. इस दौरान देखते ही देखते कैफे में रखा सारा सामान और सोफे जलने लगे. वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. आग लगने के कारण सामने मौजूद सर्विस लाइन और विद्युत लाइन भी जलने लगी, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया.

ALSO READ:

5 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

आग लगने की घटना के 5 घंटे बाद यहां फायर ब्रिगेड पहुंची. इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि कैफे संचालक का यहां हुए अग्निकांड से 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इसके अलावा आसपास की इमारत को भी आग से नुकसान पहुंचा है. इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना था कि आग लगने के वास्तविक कारण का पता नहीं है. मामले की जांच की जाएगी. इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details