इंदौर।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में दीपावली जैसा माहौल रहा. इसी क्रम में इंदौर के विजयनगर में आतिशबाजी से एक कैफे में भीषण अग्निकांड हो गया. दरअसल, कैफे के बाहर कई युवा सर्विस रोड पर भगवान राम का स्टेज लगाकर आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान आतिशबाजी से आग लग गई. चिंटू शिंदे का तीसरी मंजिल पर कैफे संचालित है. कैफे के बाहर सर्विस रोड पर स्थानीय युवाओं ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया.
बिजली की लाइनें भी जलीं
सोमवार रात करीब 9:45 बजे भगवान राम की आरती और पूजा के बाद आतिशबाजी की जा रही थी. आसमान में आतिशबाजी छोड़े जाने के कारण तीसरी मंजिल पर मौजूद कैफे में आग लग गई. इस दौरान देखते ही देखते कैफे में रखा सारा सामान और सोफे जलने लगे. वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. आग लगने के कारण सामने मौजूद सर्विस लाइन और विद्युत लाइन भी जलने लगी, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया.