इंदौर: जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. आग इतनी भीषण थी कि धुआं 2-3 किमी दूर से नजर आ रहा था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग को काबू करने में जुट गईं. साथ ही नगर निगम और बाणगंगा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
भारी मात्रा में रखे हुए थे केमिकल
दरअसल, मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां सावेर रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह 7 बजे आग लग गई. देखते-देखते पूरी फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.