मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट का नया तरीका, डॉक्टर को घर ले जाने के बहाने लूटा, सीसीटीवी से बदमाशों को खोज रही पुलिस - Indore dwarkapuri loot case - INDORE DWARKAPURI LOOT CASE

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक लूट का अनोखा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर को बदमाशों ने निशाना बनाया और मां के इलाज के नाम घर चलने की बात कही. डॉक्टर जैसे ही आरोपियों के साथ निकले, उन्हें लूट लिया गया.

Indore dwarkapuri loot case
डॉक्टर को घर ले जाने के बहाने लूटा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 2:16 PM IST

इंदौर. मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने डॉक्टर अली असगर को निशाना बनाया और उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर रोजाना की तरह अपना क्लिनिक बंद कर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जब वे दस्तूर गार्डन के पास पहुंचे तो कुछ बाइक सवार बदमाश उन्हें मिले. बदमाशों ने बड़ी चालाकी से अपनी मां के बीमार होने की फर्जी कहानी डॉक्टर को सुनाई और घर चलकर इलाज करने को कहा.

डॉक्टर को घर ले जाने के बहाने लूटा (Etv Bharat)

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

डॉक्टर अली असगर बदमाशों की बातों में आ गए और आरोपियों के साथ चल दिए. जैसे ही डॉक्टर बदमाशों के साथ गए तो एक सुनसान जगह पर बदमाशों ने डॉक्टर को रोका और उनके पास मौजूद 5 हजार रु नगद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. जैसे-तैसे डॉक्टर सुनसान सड़क से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

डॉक्टर को घर ले जाने के बहाने लूटा (etv bharat)

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

डॉक्टर के साथ हुई वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज जुटाने शुरू कर दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गरिफ्तारी हो जाएगी.

Read more -

शादी के पहले कई बार बनाए शारीरिक संबंध, युवती की मां से झगड़ा होने पर तोड़ा रिश्ता, दुष्कर्म का मामला दर्ज

'' डॉक्टर असगर अली चंदन नगर क्षेत्र में अपना क्लिनिक चलाते हैं और क्लिनिक से लौटते वक्त उन्हें आरोपी और उसके साथियों ने मां के बीमारी होने की बात कही और फिर उनका पर्स, एटीएम आदि चीजें लूट लीं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'' - आनंद यादव, एडिशनल डीसीपी

Last Updated : Jun 19, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details