मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गर्मी से बचने के लिए युवक ने अपनाया अजीब तरीका, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल - Youth takes dip in water tanker in Indore

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 6:26 PM IST

इंदौर में भीषण गर्मी से परेशान एक युवक ने पानी के टैंकर में ही डुबकी लगा दी. हालांकि, युवक शराब के नशे में धुत था. काफी मशक्कत के बाद युवक को टैंकर से बाहर निकाला जा सका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

TROUBLED BY HEAT IN INDORE
गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल (Getty Image)

इंदौर। गर्मी इस समय कहर ढा रही है. इस देह जला देने वाली गर्मी से बचने के लिए इंदौर में एक युवक ने पानी से भरे टैंकर में ही डुबकी लगा दी. युवक नशे में धुत था. आस-पास मौजूद लोगों ने काफी मेहनत के बाद उसको टैंकर से बाहर निकाला. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गर्मी से परेशान युवक ने पानी के टैंकर में लगाई डुबकी (ETV Bharat)

पानी के टैंकर में लगाई डुबकी

देश के कई हिस्सों सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. इस जानलेवा गर्मी से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में भीषण गर्मी से बचने के लिए एक युवक ने पानी से भरे टैंकर में ही डुबकी लगा दी. हालांकि, युवक शराब के नशे में धुत था. यह हरकत देख आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना टैंकर ड्राइवर को दी. ड्राइवर ने लोगों की मदद से युवक को टैंकर से बाहर निकाला लेकिन गर्मी से परेशान और नशे में धुत युवक बाहर आने को तैयार ही नहीं था. काफी जद्दोजहद के बाद उसको बाहर निकाला जा सका.

यह भी पढ़ें:

मार्च से मई के बीच हीट स्ट्रोक के कारण हुई इतनी मौतें, विश्व पर्यावरण दिवस विशेष

भीषण गर्मी से झुलस रहे MP के लोगों के लिए खुशखबरी, जानिए कब तक दस्तक देगा मॉनसून

गर्मी से हाल बेहाल

युवक के इस अजीब-ओ-गरीब हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप को बता दें कि, इस समय इंदौर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से दिन के समय में इंदौर में तापमान 40 डिग्री के नीचे आ नहीं रहा है. तापमान अक्सर 45 डिग्री के आसपास रहता है जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 6, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details