इंदौर:मध्य प्रदेश के इंदौर को यातायात के मामले में पुलिस विभाग और लोगों के माध्यम से बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करना हो या पुलिस के द्वारा समझाइश देना, लेकिन कुछ नशेड़ी और शराबियों द्वारा स्वयं की जान जोखिम में डाल दूसरों की जान से भी खिलवाड़ किया जाता है. ऐसे ही एक शराबी युवक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बीच रोड से उठाकर साइड में खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है. ये युवक बीच रोड में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था.
यातायात को बाधित कर रहा था शराबी
दरअसल, पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पलासिया चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सुमंत सिंह यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक यातायात विभाग का ही वार्डन भी मौजूद था. अचानक से एक नशेड़ी युवा चौराहे पर कई तरह से यातायात को बाधित करने का प्रयास करने लगा और दोनों हाथ फैलाकर बीच चौराहे पर आ गया. जब वार्डन ने उसे चौराहे से हटने के लिए कहा तो वह वार्डन के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा.
ये भी पढ़ें: |