मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर वाहनों को रोक रहा था युवक, 'खली' बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने कर दिया कांड - Drunk man Obstructed Indore Traffic

इंदौर के पलासिया चौराहे पर गुरुवार को एक शराबी यातायात को बाधित कर रहा था. ये देखते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने शराबी युवक को वहां से उठाकर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया.

INDORE PALASIA DRUNK PERSON DRAMA
इंदौर में शराब पीकर वाहनों को रोक रहा था युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 7:14 PM IST

इंदौर:मध्य प्रदेश के इंदौर को यातायात के मामले में पुलिस विभाग और लोगों के माध्यम से बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करना हो या पुलिस के द्वारा समझाइश देना, लेकिन कुछ नशेड़ी और शराबियों द्वारा स्वयं की जान जोखिम में डाल दूसरों की जान से भी खिलवाड़ किया जाता है. ऐसे ही एक शराबी युवक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बीच रोड से उठाकर साइड में खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है. ये युवक बीच रोड में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था.

यातायात को बाधित कर रहा था शराबी (ETV Bharat)

यातायात को बाधित कर रहा था शराबी

दरअसल, पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पलासिया चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सुमंत सिंह यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक यातायात विभाग का ही वार्डन भी मौजूद था. अचानक से एक नशेड़ी युवा चौराहे पर कई तरह से यातायात को बाधित करने का प्रयास करने लगा और दोनों हाथ फैलाकर बीच चौराहे पर आ गया. जब वार्डन ने उसे चौराहे से हटने के लिए कहा तो वह वार्डन के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा.

ये भी पढ़ें:

खंडवा जिले के शिवना में धारदार हथियार लेकर शराबी ने किया उत्पात, कांस्टेबल से झूमाझटकी

शराब के नशे में युवक की स्टंटबाजी, पानी की टंकी पर चढ़ दिखाई 'वीरू गिरी', बुलानी पड़ी पुलिस

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को किया जाएगा पुरस्कृत

ये सब देखते ही यातायात विभाग के पुलिसकर्मी सुमंत सिंह उस युवक के पास पहुंचे और उसे तुरंत वहां से उठाकर साइड में खड़ा कर दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी पहुंचते ही शराबी को बोरे के जैसे उठाकर सड़क के उस पार कर दिया. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी इंदौर राजेश दंडोतिया ने कहा कि ''शराबी द्वारा यातायात को बाधित करने की कोशिश की जा रही थी तभी मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शराबी को उठाकर सड़क किनारे कर दिया. सुमंत सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details