इंदौर:मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को अलग-अलग देशों से लगातार धमकियां मिल रही है. धमकी देने वाले ने इंदौर में 26 जनवरी को कुछ बड़ा करने की धमकी भी दी है. फिलहाल डॉक्टर ने मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की है. क्राइम ब्रांच मामले में नंबर के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी देने वाले का नंबर का कोड पाकिस्तान सहित कई देशों का है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
सॉफ्टवेयर डेवलप करने को लेकर है मामला
इंदौर क्राइम ब्रांच को डॉक्टर देवेंद्र राठौर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी द्वारा एक आईटी कंपनी संचालित की जाती है. पिछले दिनों पत्नी की आईटी कंपनी को एक आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही एक गेमिंग सॉफ्टवेयर डेवलप करने का ऑर्डर मिला था. जब टीम द्वारा उस ऑर्डर के बारे में जानकारी निकाली गई और ऑर्डर देने वाले व्यक्ति से आईडी प्रूफ मांगा गया, तो उसने आईडी नहीं दी, जिसके चलते उन्होंने उसके ऑर्डर को अप्रूवल नहीं दिया."
26 जनवरी को इंदौर में कुछ बड़ा होने की धमकी (ETV Bharat) अलग-अलग देशों के फोन नंबर कोड से आ रहे फोन
सॉफ्टवेयर डेवलप करने से मना करने के बाद से लगातार डॉक्टर देवेंद्र और उनकी पत्नी को अलग-अलग तरह से धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वाले व्यक्ति का फोन अलग-अलग देशों के कोड से आ रहा है. इसमें पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश और अन्य देशों का मोबाइल कोड शामिल है. आरोपी द्वारा डॉक्टर और उनकी पत्नी को बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही है. इसके अलावा उसने देवेंद्र और उनकी पत्नी के फोटो को भद्दे कमेंट के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
26 जनवरी को इंदौर में कुछ बड़ा होने की धमकी
डॉक्टर देवेंद्र ने बताया, " धमकी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि मेरा नाम मुंबई बम ब्लास्ट में भी आ चुका है. साथ ही वह 26 जनवरी को इंदौर में कुछ बड़ा होने वाला है जैसी बातें कह रहा है." फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, " डॉक्टर को अलग-अलग देशों के कोड से फोन आ रहे हैं. सभी नंबरों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा होगा."