इंदौर।इंदौर के जिला अस्पताल परिसर के पीछे लाल कपड़े में एक कछुए को 2 महीने पहले दफनाया गया था. कछुए को दफनाने के दौरान बाकायदा नमक एवं तंत्र क्रिया में उपयोग होने वाली अन्य सामग्री का भी उपयोग किया गया. हाल ही में शहर की चंदन नगर पुलिस को शिकायत मिली थी. इसमें कहा गया था कि जिला अस्पताल के कर्मचारी शेखर जोशी, अशोक मालवीय और संजय काकडे द्वारा तंत्र क्रिया के बाद अस्पताल परिसर के पीछे कछुए को दफनाया गया है.
वीडियो बनाकर की पुलिस से शिकायत
इस मामले के कुछ वीडियो शिकायत के साथ पुलिस को भी दिए गए. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अस्पताल के पीछे खुदाई कर कछुए को जमीन से निकलवाया. इस दौरान पुलिस को लाल कपड़ा एवं अन्य सामग्री भी मिली है. माना जा रहा है कि कछुए पर पहले तंत्र क्रिया की गई. उसके बाद उसे विधिविधान से दफनाया गया था. वहीं, अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले कुत्तों ने कछुए को नोचकर मार दिया था, जिसका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया था.
ALSO READ: |